भोपाल में बुधवार से शुरू हुए अन्तर्राष्ट्रीय वन मेले में लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। अब तक मेले में लगभग 10 लाख रूपये मूल्य की जडी-बूटी और उत्पादों की बिक्री हो चुकी है। नेपाल, भूटान सहित मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश ने यहां लगभग 275 स्टॉल लगाये हैं। मेले में स्थापित की गई चिकित्सा ओपीडी में 100 से अधिक आयुर्वेद चिकित्सकों और अनुभवी वैद्यों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है।
मध्यप्रदेश बांस मिशन एवं जिला यूनियन उत्तर बालाघाट के स्टॉल पर बांस से बने फर्नीचर और हस्तशिल्प खरीदने और देखने में लोग बहुत रूचि ले रहे हैं। बांस से बने उल्लू, मोर, आभूषण , हस्तशिल्प आदि लोगों को काफी लुभा रहे हैं। बांस का फर्नीचर न केवल देखने में सुंदर होता है बल्कि टिकाऊ होने के साथ इसका रख-रखाव भी काफी आसान होता है।